/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/weather-news-50.jpg)
Weather News( Photo Credit : News Nation)
Weather News: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. पहले मई में बारिश और अब कोहरा लोगों को हैरान कर रहा है. मई की जिस महीने में लोगों को भीषण गर्मी का समाना करना पड़ता है, उसमें अब लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. बारिश के साथ हुई मई की शुरुआत के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बेमौसम हो रही इस बारिश की वजह से लुढ़के पारे ने मौसम में ठंडक घोल दी है.
#WATCH| A thick layer of fog enveloped parts of the national capital this morning
(Visuals from Ashram) pic.twitter.com/STnL305c3y
— ANI (@ANI) May 4, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर ड्रॉन अटैक के बाद रूस में एक और बड़ा हमला
सुबह-सुबह सड़कों पर भी गाड़ियों की हेडलाइट जलती नजर आई
मौसम की इस आंख मिचौली के क्रम में दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो उनको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि बाहर घना कोहरा छाया हुआ था और कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था. ऐसे में सुबह-सुबह सड़कों पर भी गाड़ियों की हेडलाइट जलती नजर आई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर और यमुना ब्रिज में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी में तापमान की बात करें तो सफदरजंग में आज सुबह 6 बजे तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: रूसी राष्ट्रपति पर यूक्रेन का ड्रॉन अटैक, जानें कैसे बचे व्लादिमिर पुतिन?
दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. बिन मॉनसून होने वाली इस बारिश ने तापमान में काफी गिरावट ली दी है. आलम यह है कि लोगों ने कूलर-पंखे बंद कर दिए हैं. कई जगहों पर तो घरों में नहाने के लिए गीजर चलते नजर आए. इसके साथ ही बच्चों को ठंड से बचाने के लिए फिर से गर्म कपड़े पहनाए जाए रहे हैं.
Source : News Nation Bureau