TMC MP के विवादित बयान पर वसीम रिज़वी का हमला, कहा- ऐसा काम तो रावण खानदान ...

 रिजवी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि, हम समझते हैं कि दुनिया का कोई भी इंसान माता सीता के खिलाफ ऐसे अपमान जनक बयान कभी नहीं दे सकता है. ये सिर्फ वही कर सकता है जिसका संबंध रावण के खानदान से हो या वो खुद किसी राक्षसी परिवार से संबंधित हो

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
wasim rizvi

वसीम रिजवी( Photo Credit : न्यूज नेशन वीडोयो ग्रैब)

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रविवार को माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया और देखते ही देखते उनके इस बयान को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे देश में सियासी माहौल गर्म हो गया. राजनीतिक दलों ने उनपर हमलों की बौछार कर दी है. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी टीएमसी सांसद के उस बयान की निंदा करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला है. वसीम रिजवी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल में अपनी सियासी जमीन खोती हुए दिखाई दे रही हैं. 

Advertisment

रिजवी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता खुद को हारता हुए देख रहीं हैं जिसके बाद वो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहीं हैं, सीता मां पर अपमानजनक टिप्पणी करके सियासी दांव खेलते हुए उनका अपमान खेदनीय है.  रिजवी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि, हम समझते हैं कि दुनिया का कोई भी इंसान माता सीता के खिलाफ ऐसे अपमान जनक बयान कभी नहीं दे सकता है. ये सिर्फ वही कर सकता है जिसका संबंध रावण के खानदान से हो या वो खुद किसी राक्षसी परिवार से संबंधित हो.

यह भी पढ़ेंःTMC MP की माता सीता पर टिप्पणी पर UP के मंत्री ने ममता पर बोला हमला

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने भी बोला हमला
रजा ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि, जब पश्चिम बंगाल की जनता आने वाले चुनावों में उनके रावण जैसी सोच रखने वाले टीएमसी की सोच को पश्चिम बंगाल की धरती से उखाड़ फेंकेगी तब उन्हें पता चलेगा कि यहां पर सीता मैय्या का अपमान करने वाले लोग नहीं रहेंगे उनका सम्मान और उनकी पूजा करने वाले लोग रहेंगे इसीलिए यहां पर टीएमसी जय श्रीराम बोलने वालों के खिलाफ होती है, भारत माता की जय बोलने पर भी आपत्ति है वहां की जनता उनको जवाब देगी. 

यह भी पढ़ेंःमुनव्वर राणा ने संसद को लेकर किया विवादित ट्वीट, पढ़कर खौल उठेगा खून

ये था पूरा मामला
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सीता-माता के खिलाफ रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी. जनता को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था कि, सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया. अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता. सांसद कल्याण बनर्जी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तुष्टिकरण को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर ही ममता दीदी की तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती है.?

Source : News Nation Bureau

MP Kalyan Banerjee BJP MP Lockett Chatterjee TMC Chief Mamta BJP MP Wasim Rizvi attack on TMC MP टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी TMC MP Kalyan Benerjee
      
Advertisment