कोडनाड हत्या और डकैती मामले में अप्रैल 2017 में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया था। कोडनाड मामले में वीके. शशिकला के भतीजे और जया न्यूज चैनल के प्रबंध निदेशक विवेक जयरामन से नीलगिरी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार दोपहर 1.40 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे पूछताछ की।
यह पहला मौका है जब मामले में शशिकला के परिवार के किसी करीबी से पूछताछ हो रही है। नीलगिरी पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विवेक जयरामन से पूछताछ के बाद कोडनाड एस्टेट के प्रबंधक नटराजन ने कहा था कि विवेक चोरी और हत्या की घटना के बाद से संपत्ति के मामलों को देख रहा था।
बता दें कि, 23 अप्रैल 2017 को जयललीता से जुड़े इस एस्टेट में चोरों ने बंगले में घुस्कर एक सुरक्षा गार्ड ओम बहादुर की हत्या कर दी थी और कृष्णा थापा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, चोरों ने कुछ दस्तावेज भी चुराए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS