Advertisment

राम मंदिर के लिए 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक जाएगी वीएचपी, प्रति परिवार 100 रुपये लेने की भी योजना

अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद् (VHP) देशभर में बड़ा अभियान चलाएगी. वीएचपी ने देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ram Mandir

राम मंदिर के लिए 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक जाएगी वीएचपी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद् (VHP) देशभर में बड़ा अभियान चलाएगी. वीएचपी ने देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान वीएचपी के कार्यकर्ता हर परिवार से 100 रुपए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देने की अपील भी करेंगे. राममंदिर के डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं. राममंदिर को पहले से भी भव्य रूप दिया गया है. मंदिर निर्माण में कितनी लागत आएगी इस पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, वीएचपी और आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड अगस्त में खुल जाएंगे सिनेमाघर! सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की गृह मंत्रालय से सिफारिश

जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद् के विश्वस्त सूत्र ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में हमारे गोरक्ष प्रांत, काशी, कानपुर, अवध, ब्रज, मेरठ, आगरा है. इन सभी प्रांत के जिलों के गांवों से हम जनजागरण की शुरुआत करेंगे. अगस्त माह से देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है. इस दौरान हमारे कार्यकर्ता एक परिवार से 100 रुपए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग करने की अपील भी करेंगे.  

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

एक महीने चलेगा अभियान
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक वरिष्ठ ट्रस्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने की संभावना है. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सारा कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा. इसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरु होगा. बरसात खत्म होगी वैसे ही मंदिर निर्माण के मोर्चे पर और जनजागरण के मोर्चे पर काम तेजी से शुरु हो जाएगा.''पूर्व में जिस तरह से शिला पूजन के दौरान जैसा कार्यक्रम हुआ था उसी तर्ज पर मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण का कार्यक्रम होगा.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir Dispute Ram Temple Ayodhya PM Modi in Ayodhya
Advertisment
Advertisment
Advertisment