Unlock 3.0: 1 अगस्त से मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाने को मिल सकती है मंजूरी

Unlock 3.0: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 25 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल खोलने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर सिनेमा मालिक 50 फीसदी दर्शकों की मांग को उठा रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Multiplex

Unlock 3.0: मल्टीप्लेक्स (Multiplex)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Unlock 3.0: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से देशभर में बंद पड़े सिनेमा हॉल (Cinema Hall) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) के लिए राहत भरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अनलॉक 3.0 में एक अगस्त 2020 से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की मंजूरी दे सकती है. बता दें कि अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया पर विचार चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा घर खोलने का प्रस्ताव है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लुढ़का, निफ्टी 11,150 के नीचे बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 25 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल खोलने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर सिनेमा मालिक 50 फीसदी दर्शकों की मांग को उठा रहे हैं. इस मामले पर सिनेमा हॉल मालिकों की सूचना मंत्रालय के साथ कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: खत्म होने वाला है इंतजार, अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, 5 अगस्त को ये होगा उनका कार्यक्रम

पीवीआर सिनेमा को दर्शकों की वापसी के लिए है अच्छी फिल्मों और मौखिक प्रचार पर भरोसा

पीवीआर सिनेमा ने कहा है कि सरकार से थियेटरों को आम लाोगों के लिए खोल देने की अनुमति मिल जाने के बाद वे अच्छी फिल्मों और दर्शकों द्वारा लोगों के बीच उनकी व्यवस्था की तारीफ करने पर भरोसा करते हैं. भारत में थियेटर कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते मार्च से बंद हैं लेकिन अब थियेटर चेन मालिकों को उम्मीद है कि ‘अनलॉक 3’ में सरकार उनके धंधे को क्रमिक तरीके से खोलने की अनुमति दे सकती है. इस माह के प्रारंभ में मल्टीप्लेक्स ऑफ इंडिया ने विभिन्न मंत्रालयों एवं प्रधानमंत्री कार्यालय तथा नीति आयोग को मानक संचालन प्रक्रिया की सूची सौंपी थी और सरकार को सुरक्षा नियमों की तैयारी को लेकर आश्वासन देने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: देखिए इन तस्वीरों में राम मंदिर में कैसी होंगी मूर्तियां

पीवीआर सिनेमा के सीईओ गौतम दत्ता ने अपने थियेटरों में सुरक्षा इंतजामों के मीडिया द्वारा अवलोकन के दौरान साक्षात्कार में कहा कि हर स्तर के ग्राहक होते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जो थोड़े साहसी होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो दूसरों की देखादेखी करते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो पूरी तरह नकारात्मक होते हैं. ऐसे में हम पहले आशावादियों के पास पहुंचने की उम्मीद करते हैं जिन्हें आने में दिक्कत नहीं है और जिनमें (आत्म) विश्वास है. उन्होंने कहा कि एक बार वह हो जाता है तो हमारी योजना है कि हम उनका प्रचारकर्ता के रूप में इस्तेमाल करेंगे. हम उन्हें सुरक्षित महसूस कराना चाहते हैं ताकि वे बाहर जाएं तो थियेटर के बारे में दूसरों को अपना अनुभव बताएं. यह मल्टीप्लेक्स चेन भारत के 71 शहरों में 176 संपत्तियों पर 845 पर्दे पर सिनेमा दिखाती है. उसने एक दूसरे के बीच दूरी, डिजिटल लेन-देन, शौचालय सुविधा का 50 फीसद इस्तेमाल, फाइबर और ग्लास शील्ड जैसे कई कदम उठाये हैं. इसके अलावा वह अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच रोजाना करेंगे तथा उन्हें पीपीई किट, ग्लव्स, फेस शील्ड आदि देंगे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम के ससुराल में खास तैयारी

दत्ता ने कहा कि वह उस डर से वाकिफ है जो दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने से रोकता है लेकिन उन्हें आशा है कि उन्होंने जो कदम उठाये हैं, उससे सिनेप्रेमी हॉल तक पहुंचेंगे. कई सिनेपंडितों ने अनुमान लगाया है कि लॉकडाउन के बाद की स्थिति में थियेटरों का भविष्य स्टार वाले प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है जबकि दुआ मानते हैं कि बड़े बजट की फिल्में और अच्छे कथानक की फिल्में लोगों को हॉल तक लाने में अहम हैं.

Unlock 3 covid-19 Multiplex Coronavirus Epidemic Unlock 3.0 Coronavirus Pandemic PVR Cinema cinema hall coronavirus Cinema
      
Advertisment