/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/asaduddin-owaisi-89.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली स्थित बीजेपी (BJP) के एक कार्यक्रम में कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों ने अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर एक विवादित ढांचा बनाया था. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई थी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ट्वीट में जमकर आलोचना की.
यह भी पढ़ें : Exclusive : तेज प्रताप बोले- मोदी सरकार लालू को साजिशन जेल में रखे है, क्योंकि...
असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के एक वीडियो ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात कही. बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर के बयान को ट्वीट किया है. इसमें जावडेकर ने कहा, 'बाबर जैसे विदेशी आक्रमणकारी भारत आए तो उन्होंने राम मंदिर को ही तोड़ने के लिए क्यों चुना? क्योंकि वे जानते थे कि इस देश की आत्मा राम मंदिर में बसती है....6 दिसंबर 1992 को एक ऐतिहासिक गलती का अंत हो गया.'
SC said there was no evidence that temple was demolished. It also said that demolition of Masjid was an egregious violation of rule of law. CBI court says no evidence of conspiracy to demolish #BabriMasjid. Why didn’t you confess to this in court with just as much pride? Shameful https://t.co/w3M8QHVCYd
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 24, 2021
यह भी पढ़ें : राजनीति में वंशवाद को लेकर अभिषेक बनर्जी ने दी PM मोदी को चुनौती
बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर ओवैसी मुखर रहे हैं. 6 दिसंबर 2020 को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर ओवैसी ने ट्वीट किया था और समर्थकों से कहा था कि वे आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाएं और उन्हें सिखाएं कि 400 साल तक अयोध्या में बाबरी मस्जिद खड़ी थी. हमारे पूर्वज इस मस्जिद के हॉल में इबादत करते थे और इसके आंगन में रोजा तोड़ते थे. जब उनकी मौत हो जाती थी तो आस-पास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था.
Source : News Nation Bureau