राजनीति में वंशवाद को लेकर अभिषेक बनर्जी ने दी PM मोदी को चुनौती

अभिषेक ने यह भी कहा कि हमारे परिवार से सिर्फ ममता बनर्जी राजनीति में हैं क्या आप ये चुनौती स्वीकार करेंगे. अगर आप ऐसा कर सकते हैंं तो फिर मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप एक ऐसा बिल भी लेकर आइए जिसके मुताबिक एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा. 

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
abhishek benerjee

अभिषेक बनर्जी( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैैयारियां जोरों पर हैं ऐेसे में सियासी दल आए दिन एक दूसरे पर छींटाकशी का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी पर वंशवाद के मामले को लेकर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर आप राजनीति में वंशवाद के खिलाफ हैं तो फिर एक ऐसा बिल लेकर आइए जिसमें एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा.

Advertisment

अभिषेक ने यह भी कहा कि हमारे परिवार से सिर्फ ममता बनर्जी राजनीति में हैं क्या आप ये चुनौती स्वीकार करेंगे. अगर आप ऐसा कर सकते हैंं तो फिर मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप एक ऐसा बिल भी लेकर आइए जिसके मुताबिक एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा. 

बीजेपी नेताओं पर बोला हमला
बनर्जी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि, जो लोग इस बात पर गाल बजाते फिर रहे हैं कि एक ही परिवार के कितने लोग राजनीति में हैं तो मैं 24 घंटो में ही राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन इन लोगों का क्या होगा जो कि खुद तो राजनीति में बने हैं और उनके बेटे भी उच्च राजनीतिक पदों पर बने बैठे हैं. अभिषेक बनर्जी ने राजनाथ सिंह, सुवेन्दु अधिकार, मुकुल रॉय और कैलाश विजय वर्गीय पर वार करते हुए बीजेपी की वंशवादी राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा इनका क्या होगा.

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy Abhishek Benerjee challenges to PM Modi Kailash Vijayavargiya Mamta Benerjee Abhishek Benerjee rajnath-singh PM modi suvendu-adhikari
      
Advertisment