/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/anurag-thakur-82.jpg)
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर( Photo Credit : ANI)
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर में धरना पर बैठे हैं. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसे लेकर पहलवानों को विपक्षी नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है. इस बीच पहलवानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है. (Wrestlers Protest)
यह भी पढ़ें : Parachinar Shooting: PAK के स्कूल में घुसे हथियारबंद लोग, फायरिंग करके 7 शिक्षकों को मौत के घाट उतारा, देखें Video
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने गुरुवार को पंजाब के जालंधर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. मेरा मेरा उनसे (पहलवानों से) अनुरोध है कि इस मामले में जांच होने दे. निष्पक्ष जांच होने के बाद ही उचित कार्रवाई भी हो पाएगी.
यह भी पढ़ें : Tillu Tajpuriya Murder : गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का Video आया सामने, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
#WATCH सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दिया है। मेरा उनसे(पहलवान) अनुरोध है कि जांच होने दे। निष्पक्ष जांच होने के बाद कार्रवाई भी होगी: पहलवानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जालंधर pic.twitter.com/9D6pVNlG7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
आपको बता दें कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार की रात को झगड़ा हो गई थी. इसे लेकर पहलवानों का कहना है कि दिल्ली में बारिश हो रही है, इसलिए उन्होंने बेड मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने बेड आने से रोक दिया. इस पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के बीच में धक्कामुक्की शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस धक्कामुक्की में दो पहलवान भी जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद जंतर मंतर के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.