/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/crimenews-100.jpg)
Parachinar Shooting( Photo Credit : File Photo)
Pakistan Parachinar Shooting : पाकिस्तान (Pakistan) से दिनदहाड़े गोलीबारी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बार्डर (Pak-Afghan border) के पास स्थित पारचिनार के स्कूल में हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार को स्टाफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे स्कूल में भगदड़ मच गई. इस फायरिंग में स्कूल के 7 टीचरों की गोली लगने से मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. (Pakistan Parachinar Shooting)
यह भी पढ़ें : Tillu Tajpuriya Murder : गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का Video आया सामने, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
यह घटना पाकिस्तान के पारचिनार में स्थित एक स्कूल की बताई जा रही है. बंदूकधारी कुछ लोग अचानक से स्कूल के अंदर घुस गए और स्टाफ पर गोली चलाने लगे. इस दौरान बदमाशों ने 7 शिक्षकों को गोली मारकर हत्या कर दी है. 7 शिक्षकों में 4 शिया कम्युनिटी से हैं. लोग अब इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कर रहे हैं. लोग दर्दनाक घटना का वीडियो देखकर दंग हैं. (Pakistan Parachinar Shooting)
यह भी पढ़ें : UP Encounters : योगी राज में अबतक इतने हुए एनकाउंटर, इन 5 बड़े माफिया को ऐसे किया ढेर
#BreakingNews : Seven teachers gunned down in a school in Parachinar, near the Pak-Afghan border. Armed persons entered the school and opened fire in the staff room. Says Officials pic.twitter.com/T7sdPXdzVC
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) May 4, 2023
لعن اللہ علیٰ الظالمین https://t.co/gcRr2XkzxZ
— Syed Mubashir Hussaini (@MubashirSyed14) May 4, 2023
دو گروں میں نہیں امتحانی سینٹر میں اساتزہ پر حملہ کیا گیا https://t.co/KAa3vIUdWZ
— Syed Mubashir Hussaini (@MubashirSyed14) May 4, 2023
आपको बता दें कि दशकों से सैन्य नेतृत्व वाले शिया नरसंहार का जगह पारचिनार रहा है. इस क्षेत्रों में हक्कानी नेटवर्क ने लोगों पर खूब कहर बरपाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में जिस स्थान पर गोलीबारी हुई है वह अफगानिस्तान बार्डर से सटा हुआ है. गोलीबारी करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद लोगों में डर का मौहाल है. (Pakistan Parachinar Shooting)
Source : News Nation Bureau