Tillu Tajpuriya Murder : गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का Video आया सामने, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail : तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक वीडियो सामने आया है. जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को किस तरह से मौत के घाट उतारा गया था, सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है.

Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail : तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक वीडियो सामने आया है. जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को किस तरह से मौत के घाट उतारा गया था, सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
tillu

गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का Video आया सामने( Photo Credit : News Nation)

Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail : तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक वीडियो सामने आया है. जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को किस तरह से मौत के घाट उतारा गया था, सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है. तीन हत्यारों ने टिल्लू को पहले बैरकों के बरामदे से नीचे उतारा और फिर कुछ नुकीले हथियार से लगातार हमला करके उसकी हत्या कर दी है. गोली गैंग पर टिल्लू हत्याकांड का आरोप है. (Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail)

Advertisment

यह भी पढ़ें : Parachinar Shooting: PAK के स्कूल में घुसे हथियारबंद लोग, फायरिंग करके 7 शिक्षकों को मौत के घाट उतारा, देखें Video

सीसीटीवी फुटेज में तिहाड़ जेल में दो मई को गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया अपने बैरक में जाते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद कुछ अन्य कैदी चाकू लेकर उसके बैरक में जबरदस्ती घुस गए और टिल्लू को घसीटकर बाहर लेकर आए. तीन कैदी चाकू से गैंगस्टर टिल्लू पर हमला करने लगे. तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. (Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail)

यह भी पढ़ें : UP Encounters : योगी राज में अबतक इतने हुए एनकाउंटर, इन 5 बड़े माफिया को ऐसे किया ढेर

इसके बाद टिल्लू को लहूलुहान के करने के बाद ये तीनों कैदी अपने साथियों के साथ वहां से चले गए. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि हमला करने वाले लोग कैदी थे या कोई बाहरी बदमाश. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई है. टिल्लू हत्याकांड का वीडियो देखकर दिल दहल जा रहा है. (Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail)

HIGHLIGHTS

  • तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू की हत्या कर दी गई थी
  • हमलावरों ने चाकू से वार कर टिल्लू को मौत के घाट उतारा
Tihar jail gangwar Tillu Tajpuria Tillu Tajpuriya Murder Video Tillu Murder CCTV Tillu Murder Video Tillu Tajpuriya Murder Video In Tihar Jail
      
Advertisment