/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/08/amit-shah-virtual-rally-77.jpg)
अमित शाह को हुआ कोरोना ( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. अमित शाह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. अमित शाह डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. अमित शाह ने ट्वीट करके खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.
अमित शाह ने ट्वीट करके बताया, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.'
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
इसे भी पढ़ें: LG के फैसले को बदलने के लिए मनीष सिसोदिया ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी कोरोनावायस से संक्रमित हुए थे. शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो उनको कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है.
आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020
और पढ़ें: अयोध्या में भूमि पूजन के एक दिन पहले कमलनाथ ने रखा 'हनुमान चालीसा' का पाठ
देश में रविवार को एक दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है.
Source : News Nation Bureau