केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बढ़ाई इस फसल की MSP, बढ़ोतरी के बाद बिकेगी 5,335 रुपये प्रति क्विंटल

Union Minister Piyush Goyal on MSP: सरकार ने गुरुवार को कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने का ऐलान किया.

Union Minister Piyush Goyal on MSP: सरकार ने गुरुवार को कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने का ऐलान किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Union Minister Piyush Goyal

Union Minister Piyush Goyal( Photo Credit : ANI)

Union Minister Piyush Goyal on MSP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गुरुवार को 2024-25 सीज़न के लिए कच्चे जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि 2024-25 सीज़न के लिए कच्चे जूट की एमएसपी पिछले सीज़न की तुलना में 285 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: PM मोदी शुक्रवार को पहली बार बांटेंगे 'नेशनल क्रिएटर पुरस्कार', 8 श्रेणियों में प्रदान करेंगे अवॉर्ड

बता दें कि कच्चे जूट का एमएसपी 2024-25 सीज़न के लिए 5,335 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. इससे उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर 64.8 प्रतिशत का रिटर्न सुनिश्चित होगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2024-25 सीज़न के लिए कच्चे जूट की घोषित एमएसपी बजट 2018 में सरकार द्वारा घोषित अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

विज्ञप्ति में कहा गया है, "पिछले 10 वर्षों में, सरकार ने कच्चे जूट के लिए एमएसपी को 2014-15 में 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2024-25 में 5,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो 122 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है." इसमें कहा गया है कि चालू सीजन 2023-24 में, सरकार ने 524.32 करोड़ रुपये की लागत से 6.24 लाख गांठ से अधिक कच्चे जूट की रिकॉर्ड मात्रा में खरीद की है, जिससे लगभग 1.65 लाख किसानों को लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुईं केरल के पूर्व CM करुणाकरण की बेटी पद्मजा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जूट निगम (जेसीआई) मूल्य समर्थन संचालन करने के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में जारी रहेगी और ऐसे कार्यों में होने वाले नुकसान की पूरी भरपाई केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी.

Union Minister Piyush Goyal Piyush Goyal Raw jute Narendra Modi msp Union Cabinet Minimum Support Price PM modi
Advertisment