J&K: बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक सैन्य अधिकारी समेत दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चल रही मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में सेना का एक अधिकारी और एसओजी जवान घायल हो गया है.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चल रही मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में सेना का एक अधिकारी और एसओजी जवान घायल हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

J&K;: बारामूला मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक सैन्य अधिकारी समेत दो घायल( Photo Credit : ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में चल रही मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में सेना का एक अधिकारी और एसओजी जवान घायल हो गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बारामूला (Baramulla) जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों का यह संयुक्त ऑपरेशन अभी चल रहा है. यहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी (Terrorist) को घेर रखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ताइवान ने मार गिराया चीन का Su-35 फाइटर जेट, ताइपे ने बुलाई आपात बैठक

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने अब चीन से लगी सीमा पर नयी रणनीति अपनाई, जानें मुख्य बातें

सुरक्षा बलों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया. शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. इसके बाद एक एसओजी जवान भी जख्मी हो गया. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ जारी है और अतिरिक्त बल को भी मौके पर भेजा गया है.

jammu-kashmir Baramulla Encounter जम्मू कश्मीर Baramulla बारामूला
      
Advertisment