logo-image

FCI की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार, निकाला था फर्जी जॉब नॉटिफिकेशन

फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की नकली वेबसाइट बनाकर चीटिंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी स्कूल टीचर और दूसरा वेब डिज़ाइनर है. हाल ही में बनाई गयी थी दो फेक वेबसाइट. वेबसाइट पर एफसीआई में भर्ती के लिए विज्ञापन डाला गया था.

Updated on: 20 Jun 2020, 04:48 PM

नई दिल्ली:

फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की नकली वेबसाइट बनाकर चीटिंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी स्कूल टीचर और दूसरा वेब डिज़ाइनर है. हाल ही में बनाई गयी थी दो फेक वेबसाइट. वेबसाइट पर एफसीआई में भर्ती के लिए विज्ञापन डाला गया था.

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के दिव्यांग फैन ने पैरों से बनाई पेंटिग, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

FCI ने जनवरी में फर्जी जॉब नॉटिफिकेशन के लिए वार्निंग जारी की थी. इस फर्जी जॉब के विज्ञापन का नंबर 01/2020 था. जिसमें जेई, स्टेनो, टायपिस्ट और असिस्टेंट के लिए भर्ती की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें- 20 साल तक रह सकता है कोरोना....चीन की महामारी रोग विशेषज्ञ का दावा!

FCI ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि एक फर्जी जॉब नॉटिफिकेशन के जरिए अभ्यर्थियों और सामान्य लोगों को झांसे में लेने का प्रयास किया जा रहा है. FCI ने जॉब का कोई भी नॉटिफिकेशन जारी नहीं किया है. FCI की ऑफिशियल वेबसाइट www.fci.gov.in है.