अमिताभ बच्चन के दिव्यांग फैन ने पैरों से बनाई पेंटिग, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

आयुष ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालिया फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के उनके अवतार मिर्जा को चित्रित किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के युवा दिव्यांग प्रशसंक ने अपने पैरों से अभिनेता की पेंटिंग बनाई है. युवा कलाकार आयुष ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालिया फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के उनके अवतार मिर्जा को चित्रित किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आयुष की बनाई पेंटिग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये आयुष हैं.. दिव्यांग.. अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग करते हैं..मुझे घर पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..उन्हें और उनकी प्रतिभा को आशीर्वाद देता हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अभिनव कश्यप ने सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' पर साधा निशाना, कहा- जनाब सलीम खान का आइडिया...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रशंसक भी आयुष से प्रभावित हुए. एक प्रशंसक ने कहा, 'इस बेहद प्रतिभाशाली युवा लड़के पर भगवान कृपा करें और उसे जीवन से लड़ने के लिए और मजबूत बनाएं. सर आप हम जैसे लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, जो रोजमर्रा के जीवन में आपके जुनून और कड़ी मेहनत के साथ प्रेरित और प्रोत्साहित होते हैं.'

यह भी पढ़ें: बैन चाइनीज प्रोडक्ट्स मुहिम से जुड़ीं रतन राजपूत, कहा- इस्तेमाल बंद करो या भारतीय कहने पर शर्म करो

एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि आयुष असाधारण प्रतिभाशाली और सुपरस्टार है. इससे पहले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पुरानी तस्वीरें पोस्ट की जिसमें मुंबई स्थित उनके बंगला जलसा के बाहर प्रशंसकों की भीड़ नजर आ रही है. तस्वीरों के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है.'

Source : IANS

Gulabo sitabo Amitabh Bachchan
      
Advertisment