New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/20/abhinavkashyapsalmaankhan-86.jpg)
अभिनव कश्यप ने सलमान खान की बींग ह्यूमन पर साधा निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनव कश्यप ने सलमान खान की बींग ह्यूमन पर साधा निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोग नेपोटिज्म की बात को एक बार फिर उठा रहे हैं. हाल ही में फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यर (Anurag Kashyap) के भाई और फिल्ममेकर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान खान के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने इन आरोपों पर रिएक्शन भी दिया था.
यह भी पढ़ें: बैन चाइनीज प्रोडक्ट्स मुहिम से जुड़ीं रतन राजपूत, कहा- इस्तेमाल बंद करो या भारतीय कहने पर शर्म करो
एक बार फिर 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) लिखते हैं, 'जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन. बीइंग ह्यूमन की चैरीटी महज एक दिखावा है. दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवारी सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटीं. सारी कोशिशें सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने के लिए की थी, ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायतें बरतें. बीइंग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 हजार में बेचता है और सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है... सरकार को चाहिए कि being human की भी गहरी जांच हो.....मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा...'
यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने नेमप्लेट से नहीं हटाया सुशांत का नाम, दोस्त बोला- मौत से अंकिता ही बचा सकती थीं
बता दें कि अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) के पुराने पोस्ट पर सलीम खान ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में.. उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता. उनका नाम है राशिद खान. उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए. उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिऐक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता.
Source : News Nation Bureau