अंकिता लोखंडे ने नेमप्लेट से नहीं हटाया सुशांत का नाम, दोस्त बोला- मौत से अंकिता ही बचा सकती थीं
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त फिल्ममेकर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत के बारे में एक लंबा पोस्ट लिखा है
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे( Photo Credit : फोटो- @SandipSsingh Instagarm)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनके दोस्त सोशल मीडिया पर अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त फिल्ममेकर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत के बारे में एक लंबा पोस्ट लिखा है. संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने अपने पोस्ट में बताया कि केवल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ही सुशांत को बचा सकती थीं.
Advertisment
संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय अंकिता, हर दिन के साथ, एक विचार मुझे बार-बार सताता रहता है. काश ... काश ... हम भी कोशिश कर सकते थे, हम उसे रोक सकते थे, हम उससे भीख माँग सकते थे. यहां तक कि जब आप दोनों अलग हो गए, तो आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की ... आपका प्यार शुद्ध था। यह विशेष था. आपने अभी भी अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है - मुझे उन दिनों की याद आती है, जब हम तीनों एक परिवार के रूप में लोखंडवाला में एक साथ रहते थे, हमने बहुत सारे पल साझा किए जो आज मेरे दिल में आँसू लाते हैं ... एक साथ खाना बनाना , एक साथ भोजन लोनावाला या गोवा के लिए लंबी ड्राइव! हमारी वो पागलपन वाली होली!
A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने आगे लिखा, 'आज भी, मेरा मानना है कि केवल आप दोनों एक दूसरे के लिए बने थे. तुम दोनों सच्चे प्यार हो. ये ख्याल, ये यादें मेरे दिल को दहला रही हैं ... मैं उन्हें वापस कैसे लाऊँ! मैं उन्हें वापस चाहता हूँ! मुझे 'हम तीन ’वापस चाहिए! मालपुआ याद है. मुझे पता है कि केवल आप ही उसे बचा सकते थे. काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था. तुम उसकी गर्लफ्रेंड थीं, उसकी मां थीं, उसकी पत्नी थीं, तुम हमेशा हमेशा के लिए उसकी बेस्ट फ्रेंड थीं.'
A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
14 जून को फांसी के फंदे में झूलकर खुदकुशी करनेवाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के सालों से कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह ने अपने इस पोस्ट में पुरानी यादों का पिटारा खोला है. संदीप सिंह इस पोस्ट में साफ-साफ कह रहे हैं कि सुशांत और अंकिता एक दूजे के लिए बने थे, दोनों का प्यार सच्चा था और साथ में देखे गये सपने के मुताबिक उन्हीं दोनों को शादी भी करनी चाहिए थी.
बता दें कि टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बीच करीब 6 साल का रिलेशनशिप रहा. दोनों कुछ समय के लिए लिव-इन में भी रहे. फिर एक समय ऐसा आया कि टीवी जगत की ये फेमस जोड़ी अलग हो गई. खबरों की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह थी कि अंकिता उस समय सुशांत के साथ शादी कर के अपना घर बसाना चाहती थीं लेकिन सुशांत अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे.