चीन की हरकत का जवाब देगा कैट, बहिष्कार करने के लिए 500 सामानों की लिस्ट तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona

चीन के सामान का बहिष्कार करेगा कैट( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

चीन (china) और भारत के बीच तनाव बरकरार है. सोमवार रात लद्दाख मे भारतीय सैनिको पर हमला किया गया. जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं. भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले की देशभर के व्यापारियों ने कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही चीन को सबक सिखाने की बात कही.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. कैट ने चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है. कैट ने इसे लेकर 'भारतीय सामान- हमारा अभिमान' अभियान शुरू किया है.

मंगलवार को कैट ने 500 से अधिक चीजों की लिस्ट तैयार की है. जो चीन से संबंधित है. इससे पहले 10 जून को संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली से एक वीडियो कांफ्रेस में कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में कैट ने ऐसी 3000 वस्तुओं की सूची बनाई है जो वर्तमान में चीन से आयात होती हैं और जिनका उत्पादन भारत में भी एक लम्बे समय से होता आया है.

इसे भी पढ़ें: 20 सैनिकों के शहीद होने की खबर, अखिलेश यादव ने कहा अब तो सच बोलो सरकार

इन चीनी उत्पादों के बहिष्कार कर कैट ने दिसम्बर 2021 तक चीनी आयात में करीब एक लाख करोड़ रुपये की कमी लाने का लक्ष्य रखा है. कैट की इस सूची में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुओं को रखा गया है. खिलौने, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर, गारमेंट, किचन सामान समेत कई चीजें शामिल है.

कैट अपने इस अभियान के अंतर्गत देश भर में व्यापारियों एवं लोगों को जागरूक करेगा की चीनी वस्तुओं की बजाय भारतीय उत्पाद ही बेचे और ख़रीदे जाएं. कैट ने पहले चरण में चीन से आयात होने वाले तैयार माल की वस्तुओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. चीन से भारत का सालाना आयात करीब 70 अरब डालर (करीब पांच हजार अरब रुपये)का है.

और पढ़ें: कोरोना वायरस: अमेरिका ने भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी

उन्होंने यह भी कहा कि बहिष्कार में हर प्रकार की चीनी एप्लिकेशन भी शामिल हैं, जिन वस्तुओं में टेक्नॉलजी महत्व है फिलहाल उनको बहिष्कार में शामिल तब तक नहीं किया गया है, जब तक इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का विकल्प भारत में विकसित नहीं हो जाता. हालांकि कैट इस मामले को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के सामने रखेगा. इसके साथ ही
सरकार देश के लघु उद्योग, स्टार्टअप और अन्य उद्यमियों को हर प्रकार की सहायता देने की अपील भी करेगा.

Source : News Nation Bureau

LAC china trades INDIA
Advertisment