Corona संक्रमण से निपटने मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ

कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
CAPF Mumbai

कोरोना से जंग में मुंबई पुलिस को मिलेगा थोड़ा आराम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ (CAPF) की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, 'सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब एसीपी और एसएचओ निकले कोरोना पॉजिटिव, महकमे में हड़कंप की स्थिति

सूबे में कोविड संक्रमण के 1,606 नए मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 30,706 हो गई है. वहीं, 67 रोगियों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,135 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग के एक बयान में कहा गया है कि कुल 524 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई. इसी के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,088 हो गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, '67 में से 41 रोगियों की मौत मुंबई में हुई है. इसके अलावा ठाणे और पुणे में सात-सात, औरंगाबाद में पांच, जलगांव में तीन, मीरा भयंदर में दो और नासिक तथा सोलापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.'

यह भी पढ़ेंः राहत पैकेज पर निर्मला सीतारमण की पढ़ें 8 बड़ी बातें, जानें किस सेक्टर को क्या मिला

एंबुलेंस के इंतजार में एक शख्स की मौत
इस बीच पुणे में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट (कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) क्षेत्र नाना पेठ इलाके में कथित तौर पर एम्बुलेंस के इंतजार में 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजन और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार तड़के एम्बुलेंस के इंतजार में इस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुणे नगर निगम आयुक्त शेखर गायकवाड ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर '108 एम्बुलेंस सेवा' के साथ आंचलिक एवं वार्ड के अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है. मृतक के बेटे ने कहा, 'बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे मेरे पिता शौचालय में गिर गए. हमने कई बार 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वह रात करीब 1:30 बजे तक होश में थे. हम उन्हें एक टेंपो के जरिए सासून अस्पताल ले गये, लेकिन शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संक्रमण से लड़ने सीएपीएफ की कंपनियां महाराष्ट्र पहुंची.
  • मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर तैनाती.
  • राज्य में संक्रमितों की संख्या 30,706 हो गई है.
covid-19 Mumbai Police Corona Lockdown corona-virus CAPF Home Minister Anil Deshmukh
      
Advertisment