logo-image

बिहार और मध्य प्रदेश में दो अलग मामले में तीन पत्रकारों की 'हत्या', MP पुलिस ने बनाई SIT

मध्य प्रदेश में जहां खनन माफिया के खिलाफ लगातार खबर लिख रहे पत्रकार संदीप शर्मा को ट्रक ने कुचलकर मार डाला वहीं बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों की कथित हत्या कर दी गई।

Updated on: 26 Mar 2018, 04:29 PM

highlights

  • बिहार और मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं तीन पत्रकार मारे गए
  • बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों को स्कॉर्पियों ने कुचलकर मार डाला
  • मध्य प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ लिख रहे पत्रकार संदीप शर्मा को ट्रक ने कुचलकर मार डाला

नई दिल्ली:

बिहार और मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं तीन पत्रकार मारे गए।

मध्य प्रदेश में जहां खनन माफिया के खिलाफ लगातार खबर लिख रहे पत्रकार संदीप शर्मा को ट्रक ने कुचलकर मार डाला वहीं बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों की कथित हत्या कर दी गई।

खनन माफिया के खिलाफ लगातार लिख रहे शर्मा की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों की कथित हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया।

आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नहसी पुल के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से दो पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है।

पुलिस के अनुसार, बगवां गांव निवासी और एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नवीन निश्चल अपने पत्रकार मित्र विजय सिंह के साथ रात को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, इस बीच स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

वहीं मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा को एक ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें: MP : खनन माफिया के खिलाफ खबर लिख रहे पत्रकार की मौत, पुलिस ने बनाई SIT

शर्मा एक चैनल के लिए स्ट्रिंगर के तौर पर काम करते थे और उन्होंने पुलिस वालों के खिलाफ दो स्टिंग ऑपरेशन भी किए थे।

शर्मा ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी।

सोमवार की सुबह भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा को एक ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शर्मा न्यूज वर्ल्ड चैनल के लिए स्ट्रिंगर के तौर पर काम करते थे और उन्होंने पुलिस वालों के खिलाफ दो स्टिंग ऑपरेशन भी किए थे।

शर्मा ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी।

और पढ़ें: बिहार : 2 पत्रकारों की मौत के मामले में पूर्व मुखिया का पति गिरफ्तार