15 जून से खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल, सिनेमाहॉल में लागू हो सकते हैं ये नियम

लॉकडाउन (Lockdown) ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी है. सिनेमा घर मालिक फिर से सब सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले में पीवीआर का कहना है कि जून के मध्य में सिनेमाहॉल खुल सकते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Mall

सिनेमाहॉल में लागू हो सकते हैं नए नियम( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोमवार से भारत में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4) की शुरूआत हो चुकी है. 14 दिन तक लोगों को लॉकडाउन में रहना होगा. इस दौरान मॉल और सिनेमा हॉल को पूरी तरह बंद रखा गया है. इसी बीच पीवीआर के चेयरमैन और एमडी अजय बिजली ने एक निजी चैनल से बातचीत में संकेत दिए हैं कि जून के मध्य में सिनेमा हॉल खोले जा सकते हैं. हालांकि इस दौरान कुछ प्रतिबंध भी लगे रहेंगे.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः औरेया हादसे में मारे गए मजदूरों को एक ही ट्रक में भरकर भेजन पर मायावती भड़कीं, कह डाली ये बात

गौरतलब है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने केंद्र सरकार और राज्यों को देशबंदी जारी रखने के निर्देश दिए. गृह मंत्रालय भी लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर चुका है. 31 मई तक सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः डरपोक पाकिस्तान ने सवालों से बचने के लिए Twitter और Zoom को किया ब्लॉक

मल्टीप्लेक्स के लिए आएंगे नए नियम
मल्टीप्लेक्स खोलने के साथ ही उसमें बैठने के नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें किसी एक फैमिली या ग्रुप को एक साथ बैठाया जा सकता है और अन्य लोगों के लिए कुछ दूरी रखी जा सकती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कई फिल्म रिलीज होने को तैयार हैं. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होते ही जल्दी फिल्में रिलीज की जा सकती हैं. इससे पहले भी पीवीआर ने बयान जारी कर फिल्म वितरकों को धैर्य रखने की सलाह दी थी.

Source : News Nation Bureau

Mutiplex Cinema Movie PVR
      
Advertisment