संसदीय समिति की बैठक में उठा सस्ती दवाई और बेहतर इलाज का मुद्दा

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश परेशान है. इसी सिलसिले में गुरुवार को गृह मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की आज बैठक हुई. इस बैठक में सांसदों ने सस्ती दवाइयों का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने दवाइयों की कालाबाजारी का भी मामला उठाया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश परेशान है. इसी सिलसिले में गुरुवार को गृह मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की आज बैठक हुई. इस बैठक में सांसदों ने सस्ती दवाइयों का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने दवाइयों की कालाबाजारी का भी मामला उठाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की, बोले- तीर्थयात्रियों को मार्ग में मिले सारी सुविधाएं

सांसदों का कहना था कि महंगी दवाइयों को बढ़ावा देने के पीछे बड़ी-बड़ी फार्मा कम्पनियां लगी हैं. बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल मौजूद थे.

संसदीय समिति की बैठक में उठी पबजी बैन की मांग

मंगलवार को आईटी मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक बारत सरकार द्वारा टिकटॉक सहित चीन के 59 मोबाइल एप को बैन करने का मुद्दा उठा. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में सदस्यों ने चीन के कुछ अन्य एप्स पर प्रतिबंध की मांग उठाई.

यह भी पढ़ें- 99 प्रतिशत लोगों ने 'मिस्‍टर इंडिया' को बड़े पर्दे पर नहीं देखा, जानें शेखर कपूर ने क्‍यों कही यह बात

59 मोबाइल एप्स को बैन करने का मुद्दा कमेटी की बैठक में उठा तो बीजेपी सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई. उनका मानना था कि इस मुद्दे पर चर्चा की अब कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी ने कहा कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों को इस मसले पर अब आगे चर्चा की जरूरत नहीं है. स्टैंडिंग कमेटी के कुछ सदस्यों ने इन 59 मोबाइल एप के अलावा PUBG जैसे एप पर पाबंदी की मांग उठाई.

Source : News Nation Bureau

corona-virus home ministry medicine
      
Advertisment