/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/15/shekharkapurstatement-69.jpg)
शेखर कपूर का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फाइल फोटो)
मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) इन दिनों अपने ट्वीट्स की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का मानना है कि कंटेंट की गुणवत्ता मायने रखती है, न कि स्क्रीन का आकार. दरअसल, शेखर कपूर ने यह ट्वीट कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से बंद हुए सिनेमाघर को लेकर किया है.
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोगों में डर है कि बड़े स्क्रीन के लिए बनी फिल्में कभी भी टीवी, वीडियो या फोन जैसे छोटी स्क्रीन पर प्रभावी नहीं होंगी. मिस्टर इंडिया के 99 प्रतिशत प्रशंसकों ने इसे कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा है. और वे अब भी इसे छोटे स्क्रीन पर देखने का आनंद ले रहे हैं. लिहाजा कंटेंट मायने रखता है.'
यह भी पढ़ें: 'पैन-इंडिया स्टार' गूगल करने पर क्यों आता है प्रभास का नाम, जानें इसका राज
कंटेंट की गुणवत्ता के बारे में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) की राय ऐसे समय में आई है, जब देश भर के सिनेमाघर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बंद किए गए हैं. जिसके कारण विशेष रूप से छोटे और मध्यम बजट की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.
The fear is that films meant for the big screen will never be as effective on small screens like TV, Video or phone.
99% of the ardent fans of #MrIndia have never ever seen Mr India on the big screen. And continue to enjoy it on smaller screens.
Its the content that matters!
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 15, 2020
यह भी पढ़ें: Shakuntala Devi Trailer: विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
I will send your daughter the secret of #mrindia ‘secret formula to invisibility a she grows up @ChamanVarshney1https://t.co/S0fHTzrM4d
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 15, 2020
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मेरी बेटी को यह फिल्म बहुत पसंद है और वह कह रही है कि पापा मैं चीन के खिलाफ लड़ने के लिए मिस्टर इंडिया क्यों नहीं बन सकती.' इस पर कपूर ने जबाव दिया, 'मैं आपकी बेटी को अ दृश्य होने के लिए मिस्टर इंडिया का सीक्रेट फॉर्मूला भेजूंगा.' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को 'थियेटर स्टार सिस्टम' खत्म होने को लेकर ट्वीट किया था. शेखर कपूर (Shekhar Kapur)ने लिखा था, 'थिएटर कम से कम एक साल नहीं खुलेंगे. ऐसे में पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के प्रचार सिस्टम अब खत्म हो चुके हैं. सितारों को मौजूदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाना होगा.'
Source : IANS/News Nation Bureau