Telangana Weather Update : देश में मौसम का मिजाज कब बदल जाता है, ये समझ से परे है. जहां कुछ राज्यों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है तो वहीं कुछ राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. अगर तेलंगाना की बात करें तो यहां के अधिकांश इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. खासकर मुलुगु और वारंगल जिलों का बुरा हाल है. यहां बारिश की वजह से लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें : Gyanwapi Case: इलाहाबाद HC में कल फिर होगी सुनवाई, ASI सर्वे पर फिलहाल रोक बरकरार
तेलंगाना में पिछले दो दिनों यानी सोमवार शाम से लगातार बादल बरस रहे हैं. बारिश का असर मुलुगु और वारंगल जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिला है. दोनों जनपदों के बीच एनएच-164 पर बने पुल कटाक्षपुर के ऊपर से तेजी से बारिश का पानी भर रहा है. इसकी वजह से मुलुगु और वारंगल के लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. दोनों जनपदों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से यातायात पर भी ब्रेक लग गया है.
यह भी पढ़ें : NCP का असली बॉस कौन? EC का शरद पवार को नोटिस, अजित गुट के दावे पर मांगा जवाब
इसे लेकर परकल एसीपी किशोर कुमार ने कहा कि हाईवे पर पानी का बहाव तेज होने पर सरकार ने सभी सावधानियां बरतने की व्यवस्था की हैं. अब पुल पर पानी का बहाव कम हो गया है तो हम वाहनों को जाने की अनुमति दे री है. स्थानीय इंस्पेक्टर यहां की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. वहीं, तेलंगाना सरकार ने राज्य में हो रही बरसात को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने दो दिन बुधवार और गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.