Advertisment

सुशांत के परिवार के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, पूरा- टाइम ऑफ डेथ नहीं तो कैसे...

दिवंगत अभिनेता के परिजनों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने मामले को लेकर मुंबई पुलिस और अस्पताल पर शक जाहिर किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Vikas Singh

सुशांत के परिवार के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के पीछे का रहस्य हर गुजरते दिन के साथ संदेहास्पद होता जा रहा है. इस बीच दिवंगत अभिनेता के परिजनों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने मामले को लेकर मुंबई पुलिस और अस्पताल पर शक जाहिर किया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की पोर्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम में 2-3 चीजें अहम हैं. अगर कूपर हॉस्पिटल आप गूगल करेंगे तो आएगा कि सबसे बेईमान हॉस्पिटल है, जहां से कोई भी सर्टिफिकेट आप बनवा सकते हैं. पता नहीं क्यों सरकार ने कूपर हॉस्पिटल ही निर्धारित किया है, प्रवीण बॉबी से लेकर सुशांत और दिशा सलियान सबका पोस्टमार्टम वहीं होता है.

यह भी पढ़ें: करण-सलमान ही नहीं शाहरुख ने भी दुखी किया था सुशांत सिंह को

उन्होंने कहा, 'सुशांत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है, उसके मुताबिक, उस पर टाइम ऑफ डेथ नहीं है, तो ऐसे में कैसे पता चलेगा.सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है. टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे.' वकील विकास सिंह ने आगे कहा, 'मुंबई पुलिस को और कूपर हॉस्पिटल को इन सवालों का जवाब देना होगा. जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी. मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: भाषण से ज्यादा अटल जी के मौन में थी ताकत, PM मोदी ने शेयर किया वीडियो

विकास सिंह कहते हैं, 'परिवार के आरोप हैं कि ये हमारे FIR में नहीं है. जो अगर मारने की बात ही अगर वो सच्ची है, क्योंकि रोज नए खुलासा हो रहे हैं तो हो सकता है उनका मर्डर भी किया हो. मुंबई पुलिस ने जांच की ही नहीं. वो तो सोच रहे थे कि महीना 2 महीना इस मामले में लोगों को बुलाकर के इन्वेस्टीगेशन कर देंगे तो लोगों के दिमाग से निकल जाएगा सुशांत सिंह राजपूत. जो भी पैसा रिया के पास है. इस दौरान में अगर वो एक्सप्लेन ना कर पाए. उसके सॉर्स को सारा पैसा लौंडेड मनी माना जाएगा.'

Sushant Singh Rajput Death Sushant Singh Rajput Case सुशांत सिंह राजपूत
Advertisment
Advertisment
Advertisment