भाजपा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, रद्द की गई आबकारी नीति के तहत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब की दुकानों की संख्या को तीन गुना कर दिया और ड्राई डे के दिनों की संख्या को कम कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, नई राजनीति लाने का दावा करने वाली पार्टी ने स्कूलों और रिहायशी इलाकों के पास शराब की दुकानें खोलने में भी संकोच नहीं किया। शराब के कारण हजारों जिंदगियां बर्बाद हो गईं।
उन्होंने कहा, आपने ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा होगा जहां सरकार एक बोतल खरीदने पर मुफ्त में शराब की बोतल दे रही हो। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS