राम के भारत में 93 और रावण के श्रीलंका में 51 रुपये पेट्रोल, सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर तंज

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये प्रति लीटर है तो सीता माता के नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 53 रुपये और रावण के श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 51 रुपये है.

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये प्रति लीटर है तो सीता माता के नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 53 रुपये और रावण के श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 51 रुपये है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
subramanian swamy

राम के देश में 93, रावण के देश में 51 रुपये पेट्रोल... स्वामी का तंज( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारत और पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमतों का जिक्र किया है. तेजी से वायरल हो रहे इस ट्वीट में उन्होंने भगवान राम, सीता माता और रावण का भी नाम लिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पंजाब: जलालाबाद में सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, चली कई राउंड गोलियां

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये प्रति लीटर है तो सीता माता के नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 53 रुपये और रावण के श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 51 रुपये है. बता दें कि मंगलवार को मुंबई में 92.86 रुपये प्रति लीटर के दाम से पेट्रोल बिक रहा है. वहीं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये है.

ये भी पढ़ें- अलका राय का प्रियंका गांधी पर हमला, बोलीं- हत्यारे मुख्तार अंसारी को बनाया राज्य अतिथि

सोमवार को देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये कृषि सेस लगाने का ऐलान किया था. हालांकि, सरकार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए कृषि सेस से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से आम आदमी की जेब पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi petrol-price Narendra Modi Government Petrol Diesel Petrol Price in India subramanian swamy Petrol Price in Nepal Petrol Price in Sri Lanka
      
Advertisment