/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/22/covid19tests-63.jpg)
कोविड 19: भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 70 हजार मरीज मिले, 945 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेज रफ्तार से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर करीब 70 हजार लोग कोविड 19 महामारी से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के नजदीक पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जिसके बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हजार के करीब जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: भारत ने चीन को दिया एक और झटका, रेलवे क्षेत्र में कर दिया यह काम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 69,878 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 29,75,702 हो गई है. जबकि 945 लोगों की मौत के साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55,794 पहुंच गई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 6,97,330 सक्रिय मामले हैं. इसके अलावा 22,22,578 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
Spike of 69,878 cases and 945 deaths reported in India, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 22, 2020
The #COVID19 tally in the country rises to 29,75,702 including 6,97,330 active cases, 22,22,578 cured/discharged/migrated & 55,794 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/a9QR8C0OUg
यह भी पढ़ें: चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाक सेना को देगा नेविगेशन सिस्टम
उधर, भारत ने कोरोना टेस्ट के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 21 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,23,836 सैंपल कल टेस्ट किए गए.