logo-image

शिवसेना ने पीएम पर बोला हमला, कहा- नोटबंदी कर अर्थव्यवस्था पर गिराया परमाणु बम

नोटबंदी पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला कर प्रधानमंत्री ने अर्थ व्यवस्था पर परमाणु बम गिराया है।

Updated on: 18 Jan 2017, 03:30 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि जिस तरह जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बम से तहस-नहस हो गए थे, उसी तरह इस फैसले से अर्थव्यवस्था भी तहस-नहस हो गई है।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है, "मोदी किसी की सुनने के मूड में नहीं लग रहे हैं.... मंत्रिमंडल में गूंगे और बहरे तोते शामिल किये गए हैं, उसी तरह के आरबीआई गवर्नर भी हैं। इन लोगों ने मिलकर देश की अर्थ व्यवस्था को जड़ से हिला दिया है।"

शिवसेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक की सलाह नहीं सुनी।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।