शिवसेना का आरोप, सेना की वीरता का इस्तेमाल बिहार चुनाव के लिए कर रहे हैं PM मोदी

शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह आगामी बिहार चुनाव के लिए गलवान घाटी संघर्ष में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता का इस्तेमाल कर रहे हैं.

शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह आगामी बिहार चुनाव के लिए गलवान घाटी संघर्ष में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता का इस्तेमाल कर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
uddhav thackeray

शिवसेना( Photo Credit : फाइल फोटो)

शिवसेना (Shiv Sena) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गलवान घाटी संघर्ष में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता का इस्तेमाल कर रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गठबंधन सरकार के प्रमुख दल ने कहा कि 15 जून को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शामिल एक विशेष सैन्य रेजिमेंट का उल्लेख कर मोदी ‘‘जातीय और क्षेत्रीय कार्ड’’ खेल रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक CRPF जवान शहीद, एक बच्चे की भी मौत

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने अपने सम्पादकीय में गलवान घाटी संघर्ष में बिहार रेजिमेंट की वीरता पर मोदी के बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही. मराठी दैनिक ने पूछा, ‘देश जब सीमा पर संकट का सामना कर रहा था तो क्या महार, मराठा, राजपूत, सिख, गोरखा, डोगरा रेजीमेंट सीमाओं पर बेकार बैठकर तम्बाकू चबा रहे थे?’ उसने कहा, ‘कल पुलवामा में आतंवकादियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र का सीआरपीएफ जवान सुनील काले शहीद हो गया. आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय सेना में जाति और क्षेत्र को महत्ता दी गई.’

यह भी पढ़ें: BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पीएम रिलीफ फंड का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया

सम्पादकीय में भाजपा के पूर्व सहयोगी ने इस तरह की राजनीति का विरोध किया. सम्पादकीय में कहा गया, 'इस तरह की राजनीति एक बीमारी है, जो कि कोरोना वायरस से अधिक घातक है.' बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहां सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी शामिल है. 

यह वीडियो देखें: 

Shiv Sena

Narendra Modi BJP maharashtra Shiv Sena bihar-assembly-election
      
Advertisment