logo-image

पीएम मोदी भूल गए देश के 8 करोड़ लोगों को, शशि थरूर का प्रधानमंत्री पर तंज

'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है.'

Updated on: 07 Aug 2020, 10:44 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (NCR) के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि अगर ‘चूक’ अनजाने में हुई तो ‘सुधार करने से आश्वासन’ मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर गिराकर मस्जिद बनाने का बयान देने वाले मौलाना पर VHP गुस्से में, NSA लगाने को कहा

ट्वीट कर पीएम मोदी को याद दिलाया अयोध्या का संबोधन
थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘राम मंदिर के बारे में बात करते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है,’ उन्होंने कहा, ‘सीएए/एनआरसी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय है. अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा.’

यह भी पढ़ेंः IPL 2020: ना पूल...ना मस्ती...इस बार सिर्फ सख्ती

पीएम मोदी ने यह कहा था अयोध्या में
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढ़ियों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा, ‘मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ.’