जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने घेरा हिजबुल का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू

कश्मीर (Kashmir) का मोस्ट वांटेड उग्रवादी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू (ReyaZ Naikoo) अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के बेगपोरा में घिर गया है.

कश्मीर (Kashmir) का मोस्ट वांटेड उग्रवादी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू (ReyaZ Naikoo) अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के बेगपोरा में घिर गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Reyaz Naikoo JK Pulwama

गणित के शिक्षक से बन गया आतंकवादी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कश्मीर (Kashmir) का मोस्ट वांटेड उग्रवादी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू (Reyaz Naikoo) अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के बेगपोरा में घिर गया है. शीर्ष सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यहां भारी गोलीबारी हो रही है. हालांकि अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि नाइकू को घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. सुरक्षा बलों द्वारा रात भर चले इस ऑपरेशन की की शुरूआत मंगलवार की शाम को की गई थी, जिसके तहत नाइकू के पैतृक गांव में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अब केजरीवाल सरकार ने भी दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका, लिया यह बड़ा फैसला

घर आने की सूचना पर घेरा गया
सूत्रों के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर के उसके गांव बेघपोरा आने की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) द्वारा संयुक्त अभियान चला गया. उन्होंने तत्काल ही गांव के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया. सूत्रों ने बताया, 'गुलजारपोरा गांव को भी इस घेरे के तहत लाया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि एक बार फंसने के बाद वह बच न सके.'

यह भी पढ़ेंः 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले पर आज आएगा फैसला, 4 लाख अभ्यर्थियों को है इंतजार

वानी का उत्तराधिकारी बना था रियाज
8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पोस्टर बॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नाइकू ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली थी. नाइकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम है. आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले नाइकू ने एक स्थानीय स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में काम किया था. 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले उसे गुलाबों की पेंटिंग करने के शौक के लिए जाना जाता था.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन खोल दो, वरना..., भाग्यश्री के पति ने पीएम नरेंद्र मोदी से क्‍यों मांगी मदद

कौन है रियाज नाइकू ?

  • जम्मू कश्मीर में ए++ कैटेगरी का आतंकी है
  • वुरहान वानी के खात्मे के बाद सु्र्खियों में आया
  • 2019 में हिजबुल मुजाहिद्दीन की कमान संभाली
  • सब्जार बट की मौत के बाद हिजबुल कमांडर बना
  • अवंतीपोरा का रहने वाला है रियाज़ नाइकू
  • रियाज नाइकू पर 12 लाख रुपये का ईनाम
  • कई बार सुरक्षाबलों ने घेरा लेकिन बच निकला
  • घाटी में कई पुलिसवालों की हत्या की
  • नाइकू के डर से कई पुलिसवालों ने नौकरी छोड़ी
  • टेक्नोलॉजी में माहिर है रियाज नाइकू
  • युवाओं को ऑडियो-वीडियो टेप से बरगलाता है.
jammu-kashmir encounter security forces trapped Awantipora Reyaz Naikoo Hizbul Commander
      
Advertisment