unlock-1 के दूसरे दिन ही कोरोना मामलों में रिकॉर्ड तेजी, 9 हजार के पास पहुंची कोविड-19 संक्रमितों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

अनलॉक-1 के दूसरे दिन रिकॉर्ड 8,909 कोरोना संक्रमित आए सामने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 120 की तूफानी रफ्तार से आ रहा निसर्ग चक्रवात, 4 बजे तक अलीबाग के दक्षिण में टकराएगा

भारत सातवां प्रभावित देश
उन्होंने बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से अब तक 217 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 लोगों की मौत हुयी हैं. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच, तेलंगाना में चार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

यह भी पढ़ेंः J & K : पुलवामा में जैश के तीन आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

मृतक संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 5,815 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 2,465 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात में 1,092, दिल्ली में 556, मध्य प्रदेश में 364, पश्चिम बंगाल में 335, उत्तर प्रदेश में 222 और राजस्थान में 203 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में 92 और आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 46, जम्मू-कश्मीर में 33, बिहार में 24, हरियाणा में 23, केरल में 11 तथा ओडिशा और उत्तराखंड में सात-सात लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और झारखंड में कोविड-19 से पांच-पांच, असम में चार तथा मेघालय, छत्तीसगढ़ और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

HIGHLIGHTS

  • अनलॉक-1 की शुरुआत के साथ एक दिन में 8,909 कोरोना संक्रमित.
  • बीते 24 घंटों में 217 कोविड-19 संक्रमितों की हुई मौत.
  • कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत सातवें स्थान पर.
maharashtra INDIA covid-19 corona-virus World unlock 1
      
Advertisment