logo-image

J & K : पुलवामा में जैश के तीन आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इनमें जैश का टॉप कमांडर भी शामिल है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है.

Updated on: 03 Jun 2020, 11:28 AM

पुलवामा:

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इनमें जैश का टॉप कमांडर भी शामिल है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः तलाक होते ही रातोंरात बन गई 24000 करोड़ रुपये की मालकिन

कंगन पुलवामा में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना की 55 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया. जिस घर में आतंकी घिपे हुए थे उन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इसके बाद आतंकियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक गए आतंकियों में जैश का टॉप कमांडर भी शामिल है. मुठभेड़ के बाद इलाके में इंयरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जिला पुलवामा में यह दूसरी मुठभेड़ थी.

यह भी पढ़ेंः रोहिणी कोर्ट के जज Corona पॉजिटिव, पत्‍नी पहले ही हो चुकीं संक्रमित

पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी दो आतंकियों को मार गिराया था. इनके पास से सुरक्षाबलों ने भारी गोला-बारूद बरामद किए थे. पुलवामा में लगातार तीसरे दिन एनकाउंटर किया गया था. पिछले चार दिन में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था.