विजय दिवस के मौके पर नड्डा ने यूपीए पर बोला हमला, कहा- मोदी राज में रक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान

नड्डा ने बताया कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों ने जो कुर्बानियां दी हैं, देश उसे हमेशा याद रखेगा. ज्ञात हो कि भारतीय सैनिकों के करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के बाद 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध को समाप्त घोषित किया

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
J P Nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल )

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में घोटाले हुए और भारत की सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी रही जबकि मोदी राज में रक्षा क्षेत्र में विशष ध्यान रखा गया है. ‘करगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने सशस्त्र बलों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि करगिल युद्ध में विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी रणनीति और पराक्रम के कौशल से पाकिस्तान को परास्त किया था.

Advertisment

उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों ने जो कुर्बानियां दी हैं, देश उसे हमेशा याद रखेगा. ज्ञात हो कि भारतीय सैनिकों के करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के बाद 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध को समाप्त घोषित किया गया था. भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए इस दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा रक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन योजना को क्रियान्वित किया और 33 हजार करोड़ रुपये देकर कमियों को पूरा किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सीमाओं पर 72 परियोजनाएं पूरी होने की कगार हैं जबकि संप्रग के शासनकाल में इन परियोजनाओं पर कुछ काम नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें-Operation Vijay: 21वां कारगिल विजय दिवस आज, दुश्मनों के दांत खट्टे कर लहराया था विजय पताका

यूपीए सरकार में हुए घोटाले पर घोटाले
नड्डा यहीं पर चुप नहीं हुए उन्होंने यूपीए सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, इस सरकार में घोटाले पर घोटाले होते चले गए. कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी. उन्होंने कहा, लेकिन आज यह गौरव के साथ कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद 36 राफेल फाइटर जेट की व्यवस्था हो गई, 25 अपाचे और 15 चिनुक हेलीकॉप्टर आ गए हैं. बुलेट प्रूफ जैकेट्स अब भारत में बन रहे हैं. यह भारत की बदलती तस्वीर का उदाहरण है. हर तरीके से चिंता की गई फौज को केंद्र में रख कर कर. नड्डा ने कहा कि 2008 से 2014 के दौरान सीमायी क्षेत्रों में 3610 किलोमीटर सड़कें बनी थीं जबकि साल 2014 से 2020 के बीच 4764 किलोमीटर सड़कें बनीं. नड्डा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी लड़ाई लड़ी और यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत तब तक युद्धविराम नहीं करेगा जब तक पाकिस्तान को हराकर अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं कर लेता.

यह भी पढ़ें-Operation Vijay: राजनाथ सिंह की वीर जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- दुश्मनों को कारगिल की तरह देंगे मुंहतोड़ जवाब

पीएम मोदी जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए साथ मनाते हैं त्योहार
चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी के हालिया लेह दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी जीरो टॉलरेंस ऑफ इंट्रूजन (घुसपैठ के खिलाफ शून्य सहिष्णुता) का अनुसरण करते हैं. उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी फौज के मनोबल को बढ़ाए रखने के लिए प्रत्येक दिवाली सीमाओं पर सैनिकों के बीच मनाते हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, यह संदेश है कि जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे होते हैं, जो हमारे प्रहरी सीमा पर खड़े हैं, उनके साथ देश का प्रधानमंत्री खड़ा है. यानी उनके साथ भारत की 130 करोड़ जनता खड़ी है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल किया था बड़ा दुस्साहस, कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी

हमारी 7 पीढ़ियां इस विजय को याद रखेंगी
उन्होंने कहा, अभी हमने देखा लद्दाख गतिरोध के दौरान. खुद प्रधानमंत्री गए वहां. सारा दिन लगाया. मुलाकात की फौजी भाइयों से और उनकी हौसला अफजाई भी की. हमारे घायल सैनिकों से उनका भी हालचाल भी पूछा. सशस्त्र बलों के पराक्रम और शौर्य की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने पर्वतों की ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था और वह लाभ वाली स्थिति में था लेकिन इसके बावजूद सशस्त्र बलों ने चुनौतियों से प्रेरणा लेकर अदम्य साहस व पराक्रम के साथ जीत हासिल की. उन्होंने कहा, यह बहुत मुश्किल युद्ध था. दुश्मन ऊंचाई पर था. माइनस 10 डिग्री तापमान था और हमने जीत हासिल की. मैं महसूस करता हूं कि आने वाले समय में हमारी पीढ़ी इस बात को याद रखेगी कि हमारे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर सीमाओं की, हमारी और देश की सुरक्षा करते हैं. 

UPA Nadda attack on UPA BJP JP Nadda BJP President JP Nadda PM modi Defense Sector Purchase
      
Advertisment