logo-image

आम जनता के लिए खुशखबरी, अब एटीएम से निकलेंगे 20 और 50 रुपये के नोट

500 और 1000 के पुराने नोट के बंद होने के बाद आम जनता के लिए एक अच्छी खबर आई है

Updated on: 15 Nov 2016, 08:23 AM

नई दिल्ली:

500 और 1000 के पुराने नोट के बंद होने के बाद कैश के लिए बैंक और एटीएम के आगे कतारों में खड़ी आम जनता के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब आप कुछ दिनों में एटीएम से 20 और 50 रुपये के नोट भी निकाल पाएंगे। लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिये ये बड़ा ऐलान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने किया है। एसबीआई इसकी तैरायी कर रहा है जिसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी एटीएम से 20 रु और 50 रु के नोट भी निकलेंगे।

बाजार में कैश की समस्या पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि 50 दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। भट्टाचार्य के मुताबिक एटीएम से पैसे निकलने में जो समस्याएं आ रही है उसपर तेजी से काम चल रहा है और आने वाले दिनों में एटीएम पूरी तरह काम करने लगेंगे। अरुंधति भट्टाचार्य ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक लेने देने करने की सलाह दी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि 10 से 14 नवंबर के बीच बैंक ने 4, 146 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदले हैं जबकि 10 नवंबर तक एसबीआई की शाखाओं से लोगों ने 9,342 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं अब तक एसबीआई के एटीएम से लोग 1958 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।