Advertisment

संभाजी भिड़े ने उठाई मांग, अयोध्या के मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति की मूछें होनी चाहिये

हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की मूछें होनी चाहिये. अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  1

संभाजी भिड़े।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की मूछें होनी चाहिये. अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. भिड़े ने पुणे के नजदीक सांगली में पत्रकारों से कहा, ''मैंने गोविंद गिरिजी महाराज (मंदिर न्यास के एक न्यासी) से कहा है कि आप राम और लक्ष्मण की जिस मूर्ति की स्थापना करने जा रहे हैं, उनकी मूछें होनी चाहिये.''

यह भी पढ़ें- लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, ये है कारण

भिड़े ने कहा, ''अगर आप यह भूल (भगवान राम की मूर्ति में मूछें न होना) नहीं सुधारते हैं, तो भगवान राम के मेरे जैसे भक्तों के लिये मंदिर का कोई अर्थ नहीं है.'' उन्होंने मंदिर स्थल पर भूमि पूजन से पहले कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर की पूजा की जानी चाहिये.

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के प्रमुख भिड़े ने लोगों से पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के दिन दीपवाली और दशहरा की तरह जश्न मनाने की अपील की. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बन जाने से कोविड-19 महामारी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- केंद्र को अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए : निशिकांत दुबे

पवार के इस बयान पर भिड़े ने कहा कि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिये था. भिड़े ने कहा, ''पवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में जाना चाहिये, भले ही उन्हें निमंत्रण न मिला हो. वह वहां पूरे महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.'' भाषा जोहेब माधव माधव जोहेब

Source : Bhasha

Ayodhya Sambhaji Bhide ram mandir bhoomi pujan
Advertisment
Advertisment
Advertisment