लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, ये है कारण

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पांच अगस्त को यहां भूमि पूजन होगा. जिसके लिए अब ज्यादा समय नहीं है. भूमि पूजन से पहले खबर है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
advani and joshi

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पांच अगस्त को यहां भूमि पूजन होगा. जिसके लिए अब ज्यादा समय नहीं है. भूमि पूजन से पहले खबर है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि इन दोनों नेताओं को भूमि पूजन में शामिल होने का न्योता भी नहीं मिला है.

Advertisment

इस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि जिन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाया जा सका है उनसे व्यक्तिगत तौर पर फोन कर माफी मांगी गई है. आयु का ध्यान भी रखा गया है. 92 साल के आडवाणी जी भला कार्यक्रम में कैसे आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैने कल्याण सिंह से कहा कि आपकी उम्र बहुत ज्यादा है. आप इस भीड़ में न आएं तो वह मान गए.

वर्चुअली शामिल हो सकते हैं आडवाणी

राम मंदिर आंदोलन के जरिए देशभर में रामलहर पैदा करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अयोध्या के भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं. उम्र, स्वास्थ्य और कोरोना वायरस के कारण दोनों नेता वर्चुअली शामिल हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bhoomi Poojan Lal Krishna Advani Murli manohar joshi PM Narendra Modi
      
Advertisment