logo-image

तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार के इशारे पर मेरे खाने में मिलाया जा रहा है जहर

तेजस्वी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से मुझे पता चला है कि सरकार उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

Updated on: 23 Feb 2018, 04:49 PM

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खाने-पीने की चीजों में जहर मिलाई जा रही है।

तेजस्वी ने कहा, 'फोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।'

तेजस्वी ने कहा कि मुख्मंत्री हमारी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को मिल रहे समर्थन से घबरा गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से मुझे पता चला है कि सरकार उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

तेजस्वी के जहर वाले बयान को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'तेजस्वी और इनके पिता लालू यादव ने राज्य के सभी लोगों को जहर पिला दिया तो इन लोगों को कौन जहर पिलाएगा।'

इसे भी पढ़ेंः तेज प्रताप ने कहा- आवास में नीतीश-मोदी ने छोड़ा 'भूत'

इससे पहले तेजस्वी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले फोन टैपिंग करवाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं तेजस्वी ने नीतीश कुमार को अवसरवादी भी बताया।

फोन टैपिंग को लेकर नीरज कुमार ने कहा, 'अगर उनके पास साक्ष्य हैं तो वो कोर्ट में जाएं। कोर्ट में लालू यादव की जमानत के लिए वकील कर सकते हैं तो इस काम के लिए भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें