भायकुला जेल में गुजरी रिया चक्रवर्ती की पहली रात, डिनर में मिला था ऐसा खाना

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की भायकुला जेल में पहली रात गुजारी है. बुधवार को भायकुला जेल में रिया चक्रवर्ती को लाया गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
rhea arrest

भायकुला जेल में गुजरी रिया की पहली रात, डिनर में मिला था ऐसा खाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की भायकुला जेल में पहली रात गुजारी है. बुधवार को भायकुला जेल में रिया चक्रवर्ती को लाया गया. एसी, बेड-गद्दा पर सोने की आदी, ऐशो आराम और आलीशान बंगलों में रहने वाली अभिनेत्री रिया की बीती रात इस जेल की चारदीवारी के अंदर गुजारी. रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर अलग सेल में रखा गया है. मंगलवार को रिया को उनके 'लिव इन पार्टनर' सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद ही उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवसेना के दरकते किले और कमजोर हुंकार का नजारा है कंगना का मुंबई आना 

भायकुला जेल की जिस सेल में रिया चक्रवर्ती को रखा गया है, वह यह एक लॉकअप की तरह है. इस सेल में तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है. यह सेल सामान्य बैरक के पास है. सबसे अहम बात यह है कि शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में बंद हैं और रिया का सेल इंद्राणी के बिल्कुल पास में ही है. रिया के जेल पहुंचने पर पहले उन्हें सामान्य बैरक में ही रखा गया, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते रिया को अलग सेल में भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में रिया को शाम करीब 6 बजे डिनर दिया गया. जिसमें दो रोटी, चावल, दाल और सब्जी थी.

यह भी पढ़ें: Sushant Case Live : रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

हालांकि आज रिया जेल से बाहर आ सकती हैं. मुंबई की एक अदालत आज रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है. यह याचिका उनके वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा मुंबई की एक सत्र अदालत में दायर की गई है और इसमें 28 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वयं के निर्दोष होने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर BMC ढाह सकता है एक और कहर! ऑफिस के बाद घर पर नजर

बता दें कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अन्य आरोपियों को सत्र अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें अभिनेत्री के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं. रिया की गिरफ्तारी उसके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद हुई.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई की भायकुला जेल में हैं रिया चक्रवर्ती
  • 22 सितंबर तक भेजा गया है न्यायिक हिरासत में
  • जमानत याचिका पर आज कोर्ट करेगा सुनवाई
mumbai rhea-chakraborty sushant-singh-case रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह सुसाइड केस
      
Advertisment