कंगना रनौत पर BMC ढाह सकता है एक और कहर! ऑफिस के बाद घर पर नजर

कंगना के बांद्रा पाली हिल इलाके के दफ्तर पर बीएमसी (BMC) का हथौड़ा चलने के बाद अब उनके फ्लैट पर नजर है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
kangana

कंगना पर BMC ढाह सकता है एक और कहर! ऑफिस के बाद घर पर नजर( Photo Credit : फाइल फोटो)

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के बांद्रा पाली हिल इलाके के दफ्तर पर बीएमसी (BMC) का हथौड़ा चलने के बाद अब उनके फ्लैट पर नजर है. बीएमसी ने कोर्ट से इसे तोड़ने की इजाजत मांगी है. बीएमसी ने कोर्ट में शिकायत की है कि कंगना जिस फ्लैट में रहती हैं उस में अवैध निर्माण किया गया है. 

Advertisment

सोमवार को दिंडोशी सिटी सिव्हिल कोर्ट में महानगर पालिका ने कंगना रनौत के घर को तोड़ने के लिए अपील की. शिकायत में कहा गया है कि कंगना के खार स्थित घर पर भी अनेक नियमों का उल्लंघन करके निर्माण कार्य किया गया है.

साल 2018 में कंगना ने अपने घर में कई बदलाव किए थे जो नियमों को तोड़कर किए गए. ऐसा आरोप मुंबई महानगर पालिका ने लगाया है.

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिला VHP का साथ, विनोद बंसल ने कहा-आज ये देखकर बाला साहेब ठाकरे जी की आत्म रो रही होगी

बीएमसी ने कहा कि तब मुंबई महानगर पालिका ने एमआरटीपी एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी किया था. उस वक्त कंगना रनौत ने सिटी सिविल कोर्ट में स्टे आर्डर लेकर महानगरपालिका पर थोड़ा कार्रवाई रुकवा ली थी.

उस वक्त कंगना ने कोई भी रेनोवेशन इजाजत का पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया था. इसलिए अब मुंबई महानगरपालिका तोडक कार्रवाई का स्टे आर्डर स्थगित करने की मांग को लेकर कोर्ट में नया सबमिशन किया है.

और पढ़ें: कंगना रनौत की मां ने उद्धव ठाकरे और अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

बीएमसी के आरोपों के मुताबिक कांगड़ा के फ्लैट में आठ बदलाव किए गए हैं जो नियमों के विरुद्ध हैं.

बता दें कि कंगना का घर मुंबई के खार इलाके में DB ब्रिज इमारत की पांचवीं मंजिल पर है.

Source : News Nation Bureau

CM Uddhav Thackeray kangana office Kangana Ranaut BMC
      
Advertisment