logo-image

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया अधिकारी को कहा पागल, माफी मांगने से भी किया इंकार

रविंद्र गायकवाड़ अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। रविंद्र गायकवाड़ ने शनिवार को एयर इंडिया के अधिकारी को पागल करार देते हुए उससे माफी मांगने से इंकार दिया है।

Updated on: 08 Apr 2017, 12:55 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने के बाद लगाया बैन एयर इंडिया ने हटा लिया है। अब रविंद्र गायकवाड़ एयर इंडिया के विमान में सफर कर सकते हैं।

लेकिन अभी भी रविंद्र गायकवाड़ अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। रविंद्र गायकवाड़ ने शनिवार को एयर इंडिया के अधिकारी को पागल करार देते हुए उससे माफी मांगने से इंकार दिया है।

इसके साथ ही रविंद्र गायकवाड़ ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर किसने उनके नाम से सात बार एयरलाइंस में टिकट बुक कराई। उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया है कि आखिर किसने मेरे नाम पर सात-सात बार टिकट बुक कराई है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: मेनका गांधी का विवादित बयान, कहा- फिल्मों में छेड़छाड़ से होती है रोमांस की शुरुआत

एयर इंडिया ने शुक्रवार को गायकवाड़ पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले गायकवाड़ ने एयरइंडिया स्‍टाफ पर चप्‍पल से पिटाई की थी, जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: झारखंड में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिन्दू लड़की से कथित अफेयर बना वजह