पूरे देश में कोरोना का कहर है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को लक्षण के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. नवी मुंबई के एक क्वारंटीन सेंटर में बलात्कार की घटना ने इन सेंटरों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई के इस क्वारंटीन सेंटर में 40 साल की महिला से बलात्कार किया गया.
यह भी पढ़ें- पैरा एथलीट रमेश टीकाराम की कोरोना वायरस से मौत, खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने जताया शोक
महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. पनवेल पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पनवेल पुलिस के अधिकारी अशोक राजपूत ने बताया कि गुरुवार देर शाम यह घटना हुई है. बात में जब पीड़ित महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह संक्रमित मिली.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लगेगा लॉकडाउन
इस मामले में आरोपी एक डॉक्टर है. घटना के दिन डॉक्टर ने महिला से पूछा कि कोई तकलीफ है क्या? जिस पर महिला ने कहा कि उसे बदन दर्द है. यहां डाक्टर ने मसाज के बहाने महिला को छुआ और जबरन बाथरूम में ले गया और वहां रेप किया.
Source : News Nation Bureau