Advertisment

पैरा एथलीट रमेश टीकाराम की कोरोना वायरस से मौत, खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने जताया शोक

रमेश 51 साल के थे. रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ramesh tikaram

रमेश टीकाराम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्रीय खेल मंत्री किरण किरण रिजिजू ने पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोविड-19 से हुई मौत पर शोक जताया है. रमेश 51 साल के थे. रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उनका गुरुवार को बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में दो सप्ताह कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही विराट कोहली पर बनाना होगा दबाव : ब्रेट ली

रिजिजू ने लिखा, "पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टिकाराम के निधन की खबर सुनक काफी दुखी हूं. मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और दुआ करता हूं. उन्हें 2002 में अर्जुन अवार्ड मिला था. रमेश टिकाराम की जिन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया, वह कोरोनावायरस से लड़ाई हार गए." रमेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं.

Source : IANS

Sports News Arjun Award Ramesh Tikaram badminton coronavirus Badminton News
Advertisment
Advertisment
Advertisment