पायल घोष के आरोपों पर रामदास अठावले बोले- अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करे मुंबई पुलिस

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बयान दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Ramdas Athawale

रामदास अठावले बोले- अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करे मुंबई पुलिस( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. न्यूज नेशन से खास बातचीत में रामदास अठावले ने अनुराग कश्यप पर पायल ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि मुंबई पुलिस को जल्द से जल्द अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करना चाहिए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: News Nation पर आकर पायल घोष ने बताई पूरी कहानी, अनुराग कश्यप पर लगाया बड़ा आरोप

न्यूज नेशन पर पायल घोष ने आज आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर में गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठा दिया था. आंधे घंटे तक उनसे उनके दफ्तर में बातचीत हुई. जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया था. पहले दिन जब मैं उनसे मिलने गई तो उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की और खाना खिलाया, जो मुझे काफी अच्छा लगा.' पायल घोष ने कहा, 'अगले दिन अनुराग कश्यप ने उन्हें दोबारा अपने घर पर बुलाया. जहां वो उस दिन मुझे दूसरे कमरे में ले गए और वहां जो कुछ हुआ मैंने अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

पायल ने आरोप लगाया, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने पर मैंने उनसे कहा कि मुझे जाना हैं, लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कई तरह की बातें कहीं और बहुत कुछ करने की कोशिश की. मैंने उन्हें बहुत कन्वेंश करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी चीजें बहुत आगे बढ़ चुकी थीं. उन्होंने मुझे आगे भी तैयार रहने को कहा था.' पायल घोष ने बताया कि बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान ये सारी चीजें हुई थी. अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने उनसे काफी अपील की कि मुझे जाने दो. मैं किसी तरह से वहां से बचकर निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी मुलाकात नहीं की.'

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का बड़ा बयान, पायल के साथ जो हुआ वो मेरे साथ भी हुआ है

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष को अब अपनी जान का डर सता रहा है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. न्यूज नेशन से बातचीत में पायल घोष ने कहा है कि वो दो दिन से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं. अभिनेत्री ने कहा कि मेरे कई दोस्तों के फोन आ रहे हैं, वो मुझे सावधान और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इससे मुझे डर लग रहा है.

जब न्यूज नेशन से पायल घोष से उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो अभिनेत्री ने कहा, ''दोस्त लगातार फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि केयरफुल रहना.' उन्होंने कहा कि मुझे डर लग रहा है. अनुराग को जानने वाले लोगों के भी मेरे पास फोन आए हैं और वह मुझसे केयरफुल रहने को कह रहे हैं. पायल ने कहा, 'मेरे दोस्त कह रहे हैं कि इन लोगों को रैपुटेशन खराब है और ये लोग अच्छे नहीं है. बार बार मेरे दोस्त मुझसे सावधान रहने को कह रहे हैं. मुझे अब डर लग रहा है.'

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyap पायल घोष payal-ghosh रामदास अठावले Ramdas Athawale
      
Advertisment