Advertisment

Exclusive: न्यूज नेशन पर आकर पायल घोष ने बताई पूरी कहानी, अनुराग कश्यप पर लगाया बड़ा आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर कई गंभीर और बड़े आरोप लगाए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Payal Ghosh

न्यूज नेशन पर आकर पायल घोष ने बताई पूरी कहानी, अनुराग पर बड़ा आरोप ( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर कई गंभीर और बड़े आरोप लगाए हैं. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पायल घोष ने कहा है कि वह पहले भी कई बार इस बारे में अपनी बात कहना चाहती थीं, मगर कई लोगों ने मुझे समझाया. मगर अब मुझे लगा कि मैं अपनी बात रख सकती हूं, तो मैंने जो मेरे साथ हुआ है, वह बताया है. अभिनेत्री ने अब अपनी जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने कहा है कि वह कुछ डर से वजह से दो दिन से घर से नहीं निकली हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: LIVE : मुझे अपनी जान को खतरा, मैंने मुंबई पुलिस और PM मोदी से मांगी है सुरक्षा- पायल घोष

न्यूज नेशन पर पायल घोष ने अपनी पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर में गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठा दिया. आंधे घंटे तक उनसे उनके दफ्तर में बातचीत हुई. जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया था. पहले दिन जब मैं उनसे मिलने गई तो उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की और खाना खिलाया, जो मुझे काफी अच्छा लगा.' पायल घोष ने कहा, 'अगले दिन अनुराग कश्यप ने उन्हें दोबारा अपने घर पर बुलाया. जहां वो उस दिन मुझे दूसरे कमरे में ले गए और वहां जो कुछ हुआ मैंने अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मुहिम में न्यूज नेशन के साथ देश

Advertisment

पायल ने आरोप लगाया, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने पर मैंने उनसे कहा कि मुझे जाना हैं, लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कई तरह की बातें कहीं और बहुत कुछ करने की कोशिश की. मैंने उन्हें बहुत कन्वेंश करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी चीजें बहुत आगे बढ़ चुकी थीं. उन्होंने मुझे आगे भी तैयार रहने को कहा था.' पायल घोष ने बताया कि बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान ये सारी चीजें हुई थी. अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने उनसे काफी अपील की कि मुझे जाने दो. मैं किसी तरह से वहां से बचकर निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी मुलाकात नहीं की.'

यह भी पढ़ें: पायल को मिला कंगना का साथ, कहा- अनुराग कश्यप की हो गिरफ्तारी

Advertisment

अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने के बाद पायल घोष डरी हुईं हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन से अपने घर से नहीं निकली हूं. पायल ने कहा, 'मुझे पहले फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके खिलाफ बोलने से मना किया था. अब भी मेरे कई दोस्तों के फोन आ रहे हैं, वो मुझे सावधान रहने और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इससे मुझे डर लग रहा है.'

यह भी पढ़ें: पायल घोष से NCW ने मांगी अनुराग कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत

इससे पहले पायल घोष ने ट्वीट के जरिए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि अनुराग कश्यप इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'

payal-ghosh
Advertisment
Advertisment