logo-image

कंगना रनौत का बड़ा बयान, पायल के साथ जो हुआ वो मेरे साथ भी हुआ है

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पायल घोष ने न्यूज नेशन पर आपबीती सुनाई है. इसके बाद अब कंगना रनौत ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Updated on: 20 Sep 2020, 03:43 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पायल घोष ने न्यूज नेशन पर आपबीती सुनाई है. इसके बाद अब कंगना रनौत ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कंगना ने कहा है कि पायल घोष के साथ जो हुआ, वो साथ भी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स ने किया है. कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले काम का बहाना बनाकर वह घर आते हैं और फिर जबरदस्ती करते हैं.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: News Nation पर आकर पायल घोष ने बताई पूरी कहानी, अनुराग कश्यप पर लगाया बड़ा आरोप

कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'बॉलीवुड ऐसे यौन शिकारियों से भरा हुआ है, फर्जी नकली और डमी शादियां निभाते हैं. वे एक नई युवा लड़की से अपेक्षा करते हैं कि वे उन्हें हर रोज खुश करें. वे युवा कमजोर पुरुषों के साथ भी ऐसा ही करते हैं. मैंने अपने मसलों को अपने तरीके से सुलझा लिया है. मुझे #MeToo की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कई लड़कियों को इसकी जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: Exclusive: पायल घोष ने कहा- 'अनुराग के 200 लड़कियों से संबंध थे'

कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'MeToo बॉलीवुड में एक बड़ी असफलता रही है, क्योंकि ज्यादातर बलात्कारी और उत्पीड़न उदारवादी थे. इसलिए उन्होंने आंदोलन को रोक दिया, क्योंकि निश्चित रूप से पायल घोष अन्य सभी पीड़ितों की तरह अपमानित और चुप हो जाएगी, लेकिन मेरा दिल उसके प्रति निकल जाता है. हम एक बेहतर समाज के लायक हैं.'

एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने लिखा, 'जहां तक मुझे मालूम है, अनुराग ने स्वीकार किया है कि वह कई शादी के बावजूद भी कभी भी मनॉगमस नहीं रहे. जो उन्होंने पायल के साथ किया, वह बॉलीवुड में आम बात है. बाहर से आकर स्ट्रगल करने वाली लड़कियों से सेक्स वर्कर्स की तरह व्यवहार करना उनके लिए नैचुरल है.'

यह भी पढ़ें: पायल घोष को सता रहा जान का डर, बोलीं- दो दिन से घर से नहीं निकली हूं

कंगना ने आगे लिखा, 'अनुराग ऐसा बहुत कुछ करने में सक्षम है, जो पायल घोष ने बताया है. उसने अपने सभी भागीदारों के साथ धोखा किया. स्वयं स्वीकार किया कि वह कभी भी मोनोगैमस नहीं रहा है. फैंटम कई MeToo अभियुक्तों से भरा हुआ था. मैंने उन पीड़ितों का भी समर्थन किया. उदारवादियों ने मेरे खिलाफ बदनामी का अभियान शुरू किया.'