राम रहीम को अक्टूबर में गुपचुप तरीके से 1 दिन के लिए मिली थी पैरोल

राम रहीम को उसकी पत्नी हरजीत कौर की याचिका पर पैरोल दी गई थी क्योंकि दिल की बीमारी से जूझ रही उसकी 85 वर्षीय मां नसीब कौर गंभीर रूप से बीमार थी.

राम रहीम को उसकी पत्नी हरजीत कौर की याचिका पर पैरोल दी गई थी क्योंकि दिल की बीमारी से जूझ रही उसकी 85 वर्षीय मां नसीब कौर गंभीर रूप से बीमार थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ram Rahim

गुपचुप तरीके से बीमार मां से मिलने को दी गई एक दिन की पौराल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने 24 अक्टूबर को विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को एक दिन की पैरोल दी थी, जो अपने दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है और जिसे अदालतों द्वारा कई बार जमानत देने से मना किया जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि राम रहीम को उसकी पत्नी हरजीत कौर की याचिका पर पैरोल दी गई थी क्योंकि दिल की बीमारी से जूझ रही उसकी 85 वर्षीय मां नसीब कौर गंभीर रूप से बीमार थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नेपाल की जमीन पर चीन के कब्जे को लेकर आर्मी चीफ ने भी जताई चिंता  

बीमार मां से मिला था डेरा सच्चा सौदा प्रमुख
डेरा प्रमुख ने गुरुग्राम में अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की थी. अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उसे गुरुग्राम के अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया, जहां वह दिन में रुका था और शाम को फिर उसे जेल ले आया गया. 52 वर्षीय राम रहीम इस समय राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक में उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है. जून 2019 में राम रहीम ने पैरोल की अर्जी वापस ले ली थी जब भाजपा विपक्षी दलों द्वारा उसका पक्ष लेने के आरोपों पर चिंतित हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः हार के बाद Emotional हुए विराट कोहली, फैंस के लिए लिखा भावुक संदेश

जमानत याचिका कई बार हो चुकी है खारिज
उनकी जमानत याचिका कई बार न्यायालयों द्वारा खारिज कर दी गई है. 24 अप्रैल को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए उसका तीन सप्ताह का पैरोल दो वजहों से खारिज कर दिया गया था. पहली वजह थी कि पैरोल उसकी रिहाई और सरेंडर के समय राज्य में कानून और व्यवस्था की समस्याएं पैदा कर सकता था. दूसरा कारण यह रहा कि उसकी मां की जांच करने वाले डॉक्टरों के पैनल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह दिल की बीमारी से पीड़ित थी, लेकिन गंभीर हालत में नहीं थी.

Haryana CM Manohar Lal Khattar Ram Rahim Mother parole Prison पैरोल राम रहीम मनोहर लाल खट्टर कारावास
      
Advertisment