New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/07/vk-ipl-27.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : https://www.iplt20.com)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आईपीएल ( Photo Credit : https://www.iplt20.com)
2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. हैदराबाद ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बैंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया. इस हार के बाद विराट कोहली ने अपने फैंस को भावुक संदेश दिया और वो खुद थोड़े इमोशनल दिखे.
Thank you, everyone, for your wishes.🙌 Appreciate all the love ❤️🤗
— Virat Kohli (@imVkohli) November 6, 2020
एलिमिनेटर मैच में हार के बाद कोहली ने ट्विटर पर अपने फैंस को संदेश दिया और कहा कि प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. इसी के साथ कोहली ने ट्विटर पर लिखा, उतार- चढ़ाव में सभी एक साथ थे, एक टीम के तौर उनका सफर काफी शानदार रहा, सभी फैंस का पूरे आईपीएल में सपोर्ट करने के लिए दिल से शुक्रिया और ऐसे ही आप सभी का प्यार बने रहे, जल्द मुलाकात होगी.
Together through the highs and lows. It's been a great journey for us as a unit. Yes things did not go our way but proud of the whole group. Thank you to all our fans for your support. Your love makes us stronger. See you all soon. #PlayBold @RCBTweets ❤️ pic.twitter.com/jIULXT0DLz
— Virat Kohli (@imVkohli) November 6, 2020
एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और आरसीबी को 20 में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बनाने दिए. हैरदराबाद की टीम ने चार विकेट के नुकसान और विलियमसन की हाफ सेंचुरी की मदद से छह विकेट से मैच को जीत लिया. आपको बता दें कि साल 2013 में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं और उन्होंने एक बार भी टीम को खिताब नहीं जिताया, साल 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा.
Source : Sports Desk