logo-image

राकेश टिकैत ने अब 16 राज्यों की बिजली काटने का दिया अल्टीमेटम

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अब चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो 16 राज्यों को बिजली काट दी जाएगी.

Updated on: 28 Mar 2021, 11:48 AM

highlights

  • मुखालफत पर उतर आए किसान नेता राकेश टिकैत
  • अब दी 16 राज्यों की बिजली काटने की चेतावनी
  • किसान आंदोलन लंबा चलने का भी किया ऐलान

नई दिल्ली:

कृषि बिल (Farm Laws) का विरोध करते-करते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी की मुखालफत पर उतर आए किसान नेता राकेश टिकैत अब अराजकता तक का अल्टीमेटम देने पर उतारू हो गए हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अब चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो 16 राज्यों को बिजली काट दी जाएगी. टिकैत की यह चेतावनी शनिवार को राजस्थान के दौसा में एक महापंचायत (Mahapanchayat) के लिए जाते समय भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान आई. टिकैत ने कहा, 'केंद्र में कोई सरकार नहीं है और व्यापारी देश पर शासन कर रहे हैं. उन्होंने सभी सरकारी संस्थानों को बेच दिया है और देश के लोगों को सरकार में बैठे ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है.'

मोदी सरकार पर जड़ा तानाशाह होने का आरोप
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की शैली में कहा, 'संसद या विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने पर कोई भी दल तानाशाह बन जाता है. केंद्र सरकार किसानों की जमीन बेचने की योजना बना रही है, जबकि जनता बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रही है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किसान आंदोलन पांच से छह महीने तक जारी रहेगा. यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में कोई विपक्ष नहीं है. अगर विपक्ष जिंदा होता तो सड़क पर किसानों की हलचल आदर्श रूप से संसद में लड़ी जाती.' उन्होंने कहा कि हालांकि किसान इन तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ेंः बंगाल में अच्छे मतदान प्रतिशत को बदलाव का संकेत मान रही भाजपा

लंबी लड़ाई चलने की दी चेतावनी
दो दिन पहले ही टिकैत ने करनाल जिले के असंध में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा था कि लड़ाई केवल किसानों की नहीं है, बल्कि यह गरीब, छोटे व्यापारियों के लिए भी है. उन्होंने कहा कि किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं और यह आंदोलन लंबा चलेगा. हमने नवंबर-दिसंबर तक की तैयारियां की हैं. टिकैत ने दोहराया कि केंद्र को कृषि कानून वापस लेने चाहिए तथा एमएसपी पर कानूनी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों को ही नहीं, बल्कि दूसरे तबकों को भी प्रतिकूल तरह से प्रभावित करेंगे.

यह भी पढ़ेंः फिल्मी स्टाइल में GTB अस्पताल से भागने वाला गैंगस्टर फज्जा मुठभेड़ में ढेर

'जिस दिन किसान नेता चाहें, समाधान उसी दिन'
वहीं, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि कृषि आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में तोमर ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'चार महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा और सरकार भी रास्ता निकाल लेगी.' उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समाधान चाहती है. जब उनसे पूछा गया कि असम और बंगाल में भाजपा की स्थिति कैसी है, तो तोमर ने कहा, 'मैं असम में ही चुनाव प्रचार करने गया था और वहीं से सीधे ग्वालियर आ रहा हूं. आज असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो रहा है.'